बेकर न जाएगा पूर्वजों का बलिदान, बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर : महेंद्र प्रताप सिंह
बेकर न जाएगा पूर्वजों का बलिदान, बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर : महेंद्र प्रताप सिंह
वृंदावन में किया श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष ने ऐलान
![]() |
श्रद्धालुओं को संबोधित करते महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट |
मथुरा: भगवान वर्ष 1670 में औरंगजेब ने श्री कृष्ण मूल गर्भ गृह मंदिर ध्वस्त कर उस स्थान पर बनाई गई शाही ईदगाह मस्जिद को हटवाने के लिए कानूनी लड़ाई से ले कर सड़कों तक संघर्ष करेंगे। हर एक चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे । मगर, अपने पूर्वजों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे।
वृंदावन स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा धाम में चल रही भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद के वादी महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म स्थान को अत्याचारी मुगल औरंगजेब ने ध्वस्त करके सनातन धर्म पर जो जबरदस्त हमला किया, उसको भुलाया नहीं जा सकता है। इतिहास में उस क्रूरता की एक एक घटना का उल्लेख मिलता है। अनगिनत लोगों का धर्मांतरण कराया गया, धर्म न बदलने पर उन सभी हिन्दुओं के सर धड़ से अलग कर दिए गए। बहन बेटियों का मान मर्दन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया। उसको बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। जिस स्थान पर औरंगजेब ने तलवार के दम पर श्री कृष्ण जी के मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई थी, वहां पर मंदिर बनाया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष ने कहा, अपना हक वापस लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो उतरेंगे। भूखा प्यास रहना पड़े तो रहेंगे। उन्होंने एलान किया कि हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे, पर भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनवा कर ही रहेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी सवाल किया कि क्या भगवान श्री कृष्ण के मूल गर्भ गृह पर मंदिर बनना चाहिए, जवाब में श्रद्धालुओं के हाथ उठा कर मंदिर निर्माण का समर्थन किया। आ गए हैं अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी का नारा बुलंद करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को एकजुट हो करके श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आंदोलन में अपनी सहभागिता कर मंदिर निर्माण के लिए आगे आना चाहिए और सनातन की रक्षा करनी चाहिए। हिन्दू मठ मंदिरों की सुरक्षा हो पाएगी।
Comments
Post a Comment