स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लैंड में बजेगा श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति का बिगुल, ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी उठेगा मुद्दा
स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लैंड में बजेगा श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति का बिगुल, ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी उठेगा मुद्दा
मध्य में है लंदन के संत राजराजेश्वरानंद जी महाराज, उनके दाएं बैठे है श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट और उनकी बाई तरफ बैठे गुजरात प्रांत के पूर्व डीजी बंजारा
लंदन में होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट
नए वक्फ कानून को ठहराया सही, राणा सांगा मामले पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी गलत : डीजी वंजारा
मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की मांग अब ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी सुनाई देगी।15 अगस्त से इंग्लैंड के शहर लंदन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के निर्देशन में एक सात दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होगा। न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट इसमें मुख्य अतिथि होंगे। लंदन में कार्यक्रम की कमान संत राजराजेश्वरनंद जी महाराज संभालेंगे।
वृंदावन के स्थानीय आश्रम में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, लंदन के संत राजराजेश्वर दत्त जी महाराज एवं गुजरात पुलिस के पूर्व डीजी वंजारा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की घोषणा की। संत राजराजेश्वदत्त महाराज के दिशा निर्देशन में इंग्लैंड की राजधानी लंदन में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से होगी। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यास अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग सत्र में होने वाले कार्यक्रम में लंदन पार्लियामेंट के सांसदों की विशेष मौजूदगी रहेगी। मूर्धन्य विद्वान, देश विदेश के संतों को भी बुलाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के मामले को सांसदों के माध्यम से ही ब्रिटिश पार्लियामेंट में उठाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि अब यह कार्यक्रम विश्व व्यापी होगा। श्री कृष्ण जन्मभूमि अतिक्रम से मुक्त होगी और वहां एक भव्य और सुंदर मंदिर भगवान श्री कृष्ण जी का बनेगा इसके लिए पूरे विश्व भर में आंदोलन चलाया जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न शहर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि लंदन में होने वाले कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति, मंदिर निर्माण और दुनिया भर में हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकने और उनकी रक्षा पर मंथन होगा। गुजरात प्रांत पुलिस के पूर्व डीजी वंजारा ने नए वक्फ कानून की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि विपक्ष की मामले गलत राजनीति है। कानून की वैधता का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय होगा वहीं सर्वमान्य होगा। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर कहा है कि अब तक तो यह मामला सुलझ जाना चाहिए था और वहां भगवान श्री कृष्ण का अयोध्या की तर्ज पर मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए था। जो नहीं हुआ। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदुओं पर जो हमले हो रहे हैं उनको रोकना होगा और स्थान स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हिंदू संगठनों को लगातार सक्रिय रहकर हिंदुओं को मजबूत करना होगा। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल को भी घेरा और कहा कि देश की आन बान शान के लिए राजपूतों ने सिर कटे हैं और अपने कटवाए भी हैं । । राणा सांगा महापुरुष थे और उनको लेकर की गई टिप्पणी बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां महापुरुषों को लेकर नहीं की जानी चाहिए।
Comments
Post a Comment